Browsing: Ranchi youth prepared sanitary incense sticks

कोरोना का इस दौर में एहतियात ही बचाव का उपाय है। ऐसे में राजधानी रांची के युवाओं ने इस आपदा में भी अवसर ढूंढ़ने का काम किया है। युवाओं ने एक देसी 100 प्रतिशत नेचुरल सेनिटाइजर का निर्माण किया है, जो अगरबत्ती की तरह ही दिखता है। एयरोबियनिक के डायरेक्टर प्रकाश राटोडिया ने स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के साथ मीटिंग के बाद कहा कि सेनिटाइजर अगरबत्ती के जरिये युवाओं का मकसद है कि हर घर को सस्ती कीमत पर सेनिटाइज किया जा सके।