जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक बार फिर भ्रष्टाचार का बड़ा मुद्दा उठाया है। रविवार को उन्होंने सारंडा में लौह अयस्क के अवैध खनन के मामले में संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा, एक अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक एक कंपनी ने सारंडा में लौह अयस्क का अवैध खनन किया।