राज्य में ऐसे उद्योगों की स्थापना की जाये, जिससे अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो और राजस्व भी मिले। राज्य में रोजगार सृजन करना सरकार की प्राथमिकता है। झारखंड मंत्रालय में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। उन्होंने उद्योग सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में साइकिल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना का जल्द से जल्द प्रयास हो।