Browsing: Sushant was murdered by strangling a dog

सुशांत सिंह राजपूत केस में आये दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पूर्व सहायक अंकित आचार्य ने शनिवार को दावा किया कि सुशांत की गला घोंट कर हत्या की गयी। गला घोंटने के लिए उनके पालतू कुत्ते फज के पट्टे का इस्तेमाल किया गया। अंकित ने कहा, मैं सुशांत भैया को अच्छे से जानता हूं।