मनीष सिंह
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में आये दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पूर्व सहायक अंकित आचार्य ने शनिवार को दावा किया कि सुशांत की गला घोंट कर हत्या की गयी। गला घोंटने के लिए उनके पालतू कुत्ते फज के पट्टे का इस्तेमाल किया गया। अंकित ने कहा, मैं सुशांत भैया को अच्छे से जानता हूं। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि उन्होंने आत्महत्या की है। यह एक मर्डर है। अगर हम ये मान भी लें कि सुशांत भैया ने आत्महत्या की है, तो उसके साक्ष्य नहीं हैं। जब कोई आत्महत्या करता है, तो उसके गले पर यू मार्क आता है, लेकिन जब कोई आपका गला दबाता है, तब ओ मार्क आता है। सुशांत भैया के गले पर ओ मार्क था। जब कोई आत्महत्या करता है, तो उनकी आंख और जीभ बाहर आ जाती है, लेकिन सुशांत के केस में ऐसा नहीं हुआ। तो यह मर्डर ही है।
अंकित ने कहा कि मैं आपको यह भी बता सकता हूं कि उनके गले में किस चीज का निशान था। वह निशान सुशांत के पालतू कुत्ते फज की बेल्ट का है। मेरे पास भैया की बॉडी की फोटो हैं और मुझे ऐसा ही लगता है कि गुनहगारों ने उसी बेल्ट से सुशांत का गला घोंट दिया। अंकित ने फिर कहा, मैं खुश हूं कि अब यह मामला सीबीआइ के पास है। मैं चाहता हूं सुशांत को इंसाफ मिले और गुनहगारों को फांसी हो।
ऐसी रिपोर्ट है कि रिया ने सुशांत को ब्लॉक कर दिया था। शेखर सुमन ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत को आठ जून को छोड़ कर चली गयी, जिसके बाद उन्होंने सुशांत को ब्लॉक कर दिया, क्योंकि काम तो पूरा हो गया था। पैसे तो हड़प लिये थे, फिर क्या जरूरत थी वहां रहने की। कुछ लोग कितना नीचे गिर सकते हैं। शेखर सुमन ने हैशटैग के साथ लिखा कि अरेस्ट रिया चक्रवर्ती।