सीसीएल की आम्रपाली कोयला परियोजना में 30 लाख टन कोयला के स्टॉक में आग सुलग रही है। फिर भी सीसीएल उत्पादन नहीं रोक रहा है। सीसीएल के अधिकारी वाहवाही लूटने के फेर में सरकार को भारी नुकसान में डाल रहे हैं। प्रतिदिन होने वाले 40 हजार मीट्रिक टन उत्पादन में महज 20 से 25 हजार मीट्रिक टन कोयला डिस्पैच हो रहा है।