Browsing: then production 40 thousand tons

सीसीएल की आम्रपाली कोयला परियोजना में 30 लाख टन कोयला के स्टॉक में आग सुलग रही है। फिर भी सीसीएल उत्पादन नहीं रोक रहा है। सीसीएल के अधिकारी वाहवाही लूटने के फेर में सरकार को भारी नुकसान में डाल रहे हैं। प्रतिदिन होने वाले 40 हजार मीट्रिक टन उत्पादन में महज 20 से 25 हजार मीट्रिक टन कोयला डिस्पैच हो रहा है।