Browsing: we will kill ten enemies: Shah

रांची। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा द्वारा आजसू के बारे में दिये गये बयान से सियासत गरमा गयी है। गिलुवा ने बुधवार को चक्रधरपुर में कहा था कि कोल्हान में केवल जुगसलाई सीट ही आजसू को दी जायेगी। इसके जवाब में आजसू ने कहा है कि गिलुवा को याद रखना चाहिए कि यह 2019 है और हालात बदल गये हैं।