सांगली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यदि भारत का एक भी जवान शहीद हुआ, तो हम दुश्मन के 10 जवानों को मारेंगे। महाराष्टÑ विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित पार्टी की रैलियों में उन्होंने कहा कि भारत अब मजबूत राष्टÑ बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को दुनिया के नक्शे पर मजबूती से स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से 370 को उखाड़ फेंका और इस मुद्दे पर आज पूरी दुनिया हमारे साथ है। धारा 370 पर कांग्रेस से लेकर एनसीपी ने वोट बैंक की राजनीतिक की खातिर सरकार का विरोध किया। धारा 370 को हटा कर जहां हमने देश को एक किया, वहीं कांग्रेस और एनसीपी ने इसका विरोध किया। अमित शाह ने कहा कि जब मोदी जी धारा 370 हटाने का प्रस्ताव लेकर आये, तो कांग्रेस और एनसीपी दोनों धारा 370 हटाने का और मोदी जी का विरोध कर रहे थे। मैं राहुल गांधी और शरद पवार से कहना चाहता हूं कि वे महाराष्ट्र की जनता को बतायें कि वे इसे हटाने के पक्ष में हैं या नहीं।
गृह मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनावी शंखनाद हो चुका है। एक तरह भाजपा और शिवसेना देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही हैं और दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी जैसी परिवारवादी पार्टियां चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने कहा, अभी-अभी लोकसभा का चुनाव हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र की महान जनता ने मोदी जी की झोली में कमल ही कमल भर दिये। इसके कारण मोदी जी प्रधानमंत्री बने और तीन सौ से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी।
अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को हटा कर पूरे देश में से दो विधान, दो प्रधान और दो निशान को समाप्त किया है और देश को अखंड बनाने का महान काम किया है। आज अखंड भारत का सरदार पटेल का सपना पूरा हो चुका है।
हमारा एक भी जवान शहीद हुआ तो दस दुश्मन को मारेंगे : शाह
Previous Articleगढ़वा में थाने पर पथराव, मंत्री का हाउस गार्ड गिरफ्तार
Next Article गिलुवा का बयान-आजसू का जवाब