भारत-चीन सीमा पर झारखंड के श्रमिक सड़क निर्माण करेंगे। लद्दाख-हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चीन की सीमा पर सड़क बनाने के लिए झारखंड से 11815 मजदूर जायेंगे। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने समय पर मजदूरों का भुगतान करने, सुरक्षा की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का आश्वासन देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मजदूरों को भेजने का आग्रह किया था। सभी आश्वासन लिखित में मिलने के बाद सीएम ने मजदूरों को भेजने की मंजूरी दे दी।