दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम रघुवर दास ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण ने परेड की सलामी ली। सीएम रघवुर दास ने भाषण में बजट प्रावधानों की भी चर्चा की। एलान किया कि तीन साल में सभी पंचायतों में ग्रामीण पुस्तकालय की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नये तीन निजी यूनिवर्सिटी की स्थापना की जायेगी। कहा कि कृषि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। झारखंड की भूमि उर्वर है और किसान मेहनती हैं। सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने पर कृषि में सूबा आत्मनिर्भर हो जायेगा। इसके साथ ही रघुवर दास ने बताया कि साहिबगंज में मल्टी मोटल ट्रांसपोर्ट हब की स्वीकृति दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री पंचायती राज स्वशासन विकास परिषद का गठन हो रहा है। पंचायत को मजबूत किया जायेगा।
4 लाख युवक-युवतियों को प्रशिक्षण
सीएम ने कहा कि पूर्ण रोजगार का लक्ष्य कठिन जरूर है, पर असंभव नहीं। इसके लिए नियोजन की पूरी प्रक्रिया को हम बदल रहे हैं। झारखंड कौशल विकास योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 4 लाख युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
परेड में शामिल
परेड में एसएसबी, जैप-5, जैप-9, दुमका, पाकुड़, गोड्डा के जिला बल, दुमका जिला गृह रक्षक, प्लस-2 नेशनल स्कूल, प्लस-2 जिला स्कूल, प्लस-2 गर्ल्स स्कूल, सिदो कान्हू हाई स्कूल की एनसीसी के प्लाटून, संत तेरेसा स्कूल, अजजा कड़हरबील, प्लस-2 गर्ल्स स्कूल की स्काउट एंड गाइड की प्लाटूनों ने हिस्सा लिया।
दुमका जनसंपर्क विभाग की झांकी को प्रथम स्थान
परेड में प्रथम स्थान पर एसएसबी, द्वितीय स्थान पर जैप-5 रहा। कुल 17 विभागों द्वारा निकाली गयी झांकियों में प्रथम स्थान पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दुमका, द्वितीय स्थान पर ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका, तृतीय स्थान पर पर्यटन विभाग रांची की झांकियां रहीं। भारतीयम की प्रस्तुति होली चाइल्ड एवं संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा की गयी। परेड एवं झांकियों के प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटूनों एवं विभागों तथा भारतीयम की प्रस्तुति के लिए होली चाइल्ड एवं संत तरेसा विद्यालय को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रयास के लिए मुखिया को सम्मान
दुमका जिलांतर्गत रानेश्वर प्रखंड के पाटजोर पंचायत के मुखिया मजनू मरांडी को जीरो ड्रॉप आउट के लिए पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रहण किया। इस पंचायत में 6 से 14 आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चे विद्यालय में नामांकित हैं।
Previous Articleकैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों को मंजूरी
Next Article “CM अखिलेश” ने ख़राब कर ली है अपनी “छवि”, सर्वें
Related Posts
Add A Comment