लंदन: ब्रिटेन की अति दक्षिणपंथी इंडिपेंडेंट पार्टी के पूर्व प्रमुख निजेल फैरेज ने आज इसकी पुष्टि कर दी कि वह अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
प्रवासी विरोधी अभियान की अगुवाई करने वाली पार्टी के नेता फैरेज मिसीसिप्पी के गवर्नर फिल ब्रायंट के मेहमान भी होंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, फैरेज ने ‘स्काई न्यूज’ से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर। इंतजार मुश्किल हो रहा है।’’ ट्रंप और फैरेज दोनों ने सुझाव दिया है कि फैरेजे को अमेरिका के नए प्रशासन और ब्रिटिश सरकार के बीच दूत होना चाहिए।