वाशिंगटन: दो भारतीय पुरुषों ने अमेरिका में विदेशी नागरिकों की अवैध तस्करी के आरोप को यहां की एक जिला अदालत में कबूल किया है। समाचार पोर्टल एनजे डॉट कॉम के मुताबिक, अमेरिकी अटॉर्नी पॉल फिशमैन के कार्यालय के अनुसार, नीलेश कुमार पटेल (42) और हर्षद मेहता (68) ने नेवार्क अदालत में सोमवार को व्यक्तिगत लाभ और वित्तीय फायदे के लिए देश में विदेशी नागरिकों की तस्करी की साजिश का दोष कबूल किया।
पटेल और मेहता ने विदेशी नागरिकों को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका लाने का दोष कबूला
शिकायत के अनुसार, अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक, पटेल और मेहता पर अगस्त 2015 में होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन के एक एजेंट द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने पर आरोप लगाए गए।
यह एजेंट इनके तस्करी अभियान की जांच जून 2013 से कर रहा था।
अभियोजन पक्ष ने कहा कि दोनों आरोपियों ने माना कि उन्होंने थाईलैंड से लाए गए दो लोगों के परिवहन के लिए जून 2014 में एक ऐस जांचकर्ता को भुगतान किया था जो गुप्त रूप से उनके खिलाफ जांच कर रहा था।
अधिकारियों ने कहा कि चार अन्य भारतीय नागरिकों को भी दो अलग मौकों पर तस्करी कर अमेरिका लाया गया। अभियोजन पक्ष के अनुसार साजिश के आरोप के तहत अधिकतम 10 साल की सजा दी जाती है। दोनों को 16 मई को सजा सुनाई जाएगी।