न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका ट्रंप की कड़ी आलोचना हो रही है। इसकी वजह इवांका की वह तस्वीर है जो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
इस फोटो में वह पांच हजार डालर की बेशकीमती पोशाक धारण किए हुए नजर आ रहीं हैं। यह पोस्ट वायरल हो गई है।
ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने पहना 5,000 डॉलर का गाउन, शेयर की फोटो
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुसलमान देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रतिबंध लगाने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के कुछ देर बाद ही उनकी बेटी इवांका ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह 5,000 डॉलर का गाउन पहने हुए तस्वीर डाली।
इवांका ट्रंप ने रविवार को इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर साझा की है उसमें वह डिजाइनर कैरोलिना हेरेरा का सिल्वर रंग का गाउन पहने हुए हैं। साथ में उनके पति जारेड कुशनर भी हैं। इस तस्वीर के साझा होने के बाद सोशल मीडिया में उन्हें निशाने पर ले लिया गया।
आलोचकों ने इस तस्वीर पर जमकर निशाना साधते हुए इसे घिनौनी बताया है और कहा है कि एक ऐसे समय में जब पूरे अमेरिका में हवाईअड्डों पर आव्रजक रोके जा रहे हैं, यह तस्वीर अरुचिकर है।
आलोचकों ने इवांका की तुलना फ्रांस की महारानी मैरी एंतोएनेत से भी कर डाली जो बेतहाशा पैसा खर्च करने की वजह से जानी जाती थीं। जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक बार कहा था कि अगर लोगों के पास रोटी नहीं है तो वे केक क्यों नहीं खाते। एक शख्स ने इवांका की तस्वीर पर ट्वीट किया, “इन्हें केक खाने दें।