नई दिल्ली:  बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीआरपीएफ के एक जवान का वीडियो अब सुर्खियों में है। इस वीडियो में सीआरपीएफ जवान ने अर्धसैनिक बल के जवानों को सेना के बराबर तनख्वाह और अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आज कहा कि उसने जवान द्वारा उठाये गये मुद्दे को संज्ञान में लिया है। वीडियो में जवान ने अपना नाम जीत सिंह बतायाा है।

सीआरपीएफ महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद ने बताया, ‘‘यह पुराना वीडियो है। जवान को सेवा से जुड़ी शिकायत है और वह वेतन एवं अन्य सुविधाओं में समानता की मांग कर रहा है। बल के महानिरीक्षक स्तर के एक अधिकारी जवान से संपर्क में हैं। हमने यह स्पष्ट किया है कि जवानों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है, तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि जवान ने पिछले वर्ष ओआरओपी के मुद्दे पर हुए प्रदर्शनों के दौरान ये मुद्दे उठाये थे और सीआरपीएफ ने ‘सातवें वेतन आयोग’ को इन सभी मुद्दों से अवगत करा दिया था। प्रसाद ने कहा, ‘‘आप हमेशा जिस प्रकार जी रहे होते हैं, उससे बेहतर जीवन चाहते हैं…वह इसी की बात कह रहा है। उसे बल से जुड़ी कोई शिकायत नहीं है।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version