रांची: नये साल में रघुवर सरकार अब राज्य में विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने जा रही है। इसके लिए बनायी गयी संस्थाओं को सक्रिय करने का फैसला किया गया है। इस आलोक में राज्य विकास परिषद की पहली बैठक मंगलवार को होने जा रही है। इसके जरिये राज्य में लागू सभी लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं को सक्रिय करने का प्रयास होगा, ताकि इनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री रघुवर दास का मानना है कि ये योजनाएं यदि सही ढंग से संचालित और कार्यान्वित हुईं, तो राज्य की दशा और दिशा बदल सकती है।
पुरानी योजनाओं को भी मिल सकती है गति
राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में विकास परिषद के उपाध्यक्ष सुदेश महतो, सुरजीत सिंह भल्ला समेत सभी सदस्य हिस्सा लेंगे। इसमें आगामी बजट निर्माण सहित योजनाओं के क्रियान्वयन पर मुख्य रूप से चर्चा की जायेगी। राज्य में रघुवर सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई योजनाओं को लगातार गति देने की कोशिश हो रही है। पर कई ऐसी लाभकारी योजनाएं हैं, जो इस दौड़ में पिछड़ रही हैं। संभव है बैठक में इन पर फोकस हो।
दोनों उपाध्यक्ष अब तक नहीं गये कार्यालय
राज्य विकास परिषद का गठन जुलाई-2015 में किया गया था। करीब डेढ़ साल गुजर जाने के बाद भी इसकी एक भी बैठक नहीं हुई है। वहीं सुदेश महतो और सुरजीत सिंह भल्ला को पिछले साल मई में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था। छह माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी दोनों उपाध्यक्ष एक भी दिन कार्यालय नहीं गये हैं। राज्य विकास परिषद का कार्यालय नेपाल हाउस में बनकर एक साल से तैयार है, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो रहा है। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन भी पिछले साल सितंबर में किया गया। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को होनेवाली बैठक के बाद दोनों संस्थाओं के कामकाज में तेजी आयेगी। वहीं आगामी बजट को बेहतर बनाने में इससे सहयोग मिलेगा।
Previous Articleदब कर जीनेवाले लोग
Next Article बादल छाये रहने से बढ़ी ठंड, बारिश के आसार