तेहरान: ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अकबर हाशेमी रफसंजानी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनी की अगुवाई में आज लाखों लोग तेहरान विश्वविद्यालय पहुंचे। सरकारी टेलीविजन ने दिखाया कि विश्वविद्यालय के आसपास की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। वहां अयातुल्ला खमेनी पूर्व राष्ट्रपति रफसंजानी को श्रद्धांजलि देंगे। रफसंजानी और खमेनी के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं।

दिग्गज राजनेता रफसंजानी का रविवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को इस्लामिक क्रांति के संस्थापक रूहल्ला खमेनी के मकबरे के समीप ही दफनाया जाएगा। खोमनी का मकबरा दक्षिणी तेहरान में है। रफसंजानी के अंतिम संस्कार के दौरान सभी दलों के सर्वोच्च नेता मौजूद होंगे। तेहरान में शोक के प्रतीक के तौर पर काले बैनर लगाए गए हैं और कुछ पोस्टरों में खमेनी तथा रफसंजानी एक साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version