लखनऊ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की कि वह राज्य के विकास के लिए जात पात से ऊपर उठकर वोट करे। मोदी ने लखनऊ में पार्टी की परिवर्तन महारैली में बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता विकास नहीं है, केन्द्र सरकार सालाना एक लाख करोड़ रूपये देती है। यदि इसका सही उपयोग हुआ होता तो तस्वीर क्या से क्या हो जाती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से पूरा सहयोग मिलने के बावजूद प्रदेश सरकार के पास किसानों का धान खरीदने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं.. किसी अन्य मुद्दे पर क्या आप ने सपा-बसपा को एक साथ खड़े होते देखा है मगर काला धन समाप्त करने के मुद्दे पर दोनों मिलकर कह रहे हैं कि मोदी हटाओ।

प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या राजनीति इतनी नीचे गिर जायेगी हमने सोचा भी नहीं था। `हमने हाल ही में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की याद में भीम मोबाइल एप शुरू किया इसलिए कि वे अर्थशास्त्र के ज्ञाता थे…इससे कुछ लोगों को तकलीफ क्यों हो रही है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ पार्टियों का तो अस्तित्व ही नहीं है…एक पार्टी 15 साल से बेटे को स्थापित करने में लगी है…दूसरी केवल पैसा बचाने में लगी है तीसरी इस सोच में पड़ी है कि परिवार का क्या होगा… उत्तर प्रदेश के लोगों को यह सब देखकर निर्णय करना होगा। मोदी ने राज्य के विकास के लिए उत्तर प्रदेश की जनता से भाजपा को बहुमत देने की अपील की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version