लॉस एंजिलिस: पूर्व स्टार दंपत्ति एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट ने अपने तलाक की निजता बनाए रखने और परिवार को एकजुट रखने की खातिर मिलजुल कर काम करने का निर्णय किया है। पीपुल्स पत्रिका के अनुसार एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट ने एक संयुक्त बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने तलाक की निजता बनाए रखने एवं इससे जुड़ी बातों को सार्वजनिक नहीं करने के लिए एक समझौते पर पहुंचने की बात कही है।

एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट तथा उनके सलाहकारों ने अपनी गोपनीयता के अधिकारों की रक्षा और बच्चों एवं परिवार को बनाये रखने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। समझौते के तहत अदालत के सभी दस्तावेज गोपनीय रखे जाएंगे। इसके अलावा एक निजी निर्णायक को भी रखा गया है, जो आवश्यक कानूनी निर्णय के बारे में फैसला लेगा।सम्मलित रूप से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘अपने परिवार के लिए माता-पिता संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version