इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने दक्षेस सम्मेलन के जल्द ही आयोजित होने की उम्मीद जताई है। इसे पिछले साल नवंबर में भारत और अन्य पड़ोसी देशों के बहिष्कार के बाद रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तान ने आग्रह किया कि सदस्य देशों की आंतरिक और बाहरी समस्याओं से संगठन प्रभावित नहीं होना चाहिए।
पाकिस्तान की विदेश नीति प्रमुख सरताज अजीज ने शुक्रवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के निवर्तमान महासचिव अर्जुन बहादुर थापा के साथ बैठक में कहा, “पाकिस्तान नवंबर में 19वें दक्षेस सम्मेलन में सदस्य देशों का स्वागत करने को लेकर आश्वस्त था, लेकिन भारत द्वारा प्रक्रिया बाधित करने और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन करने के बाद इसे रद्द कर दिया गया।”
अजीज ने इस्लामाबाद में जल्द से जल्द 19वें दक्षेस सम्मेलन की मेजबानी की प्रतिबद्धता जताई, ताकि संगठन के तहत क्षेत्रीय सहयोग के उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सके।
दक्षेस के मौजूदा अध्यक्ष नेपाल के मुताबिक, भारत बाद बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान और श्रीलंका द्वारा भी सम्मेलन का बहिष्कार किए जाने की वजह से सम्मेलन को रद्द कर दिया गया था।
थापा ने संगठन के समक्ष मुश्किलों एवं चुनौतियों से निपटने पर जोर देते हुए सम्मेलन के जल्द आयोजन की उम्मीद जताई।
कश्मीर के उड़ी में 18 सितंबर को भारतीय सैन्य शिविर पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास बढ़ी, जिसके बाद इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ बताकर विरोधस्वरूप भारत ने दक्षेस सम्मेलन का बहिष्कार करने का फैसला किया।
उड़ी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे।