समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पार्टी की के नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, इस दौरान नरेश उत्तम ने कहा कि हमारी गठबंधन लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के साथ रहेगी. जिस लिस्ट को उत्तम ने आज जारी किया उसमे सबसे खास बात यादव परिवार के सदस्यों को लेकर था.
क्योंकि पार्टी में चल रहे मन मुटाव को लेकर टिकट बंटवारे में तरह-तरह के अनुमान लगाये जा रहे थे. लेकिन अब वो सारी अटकले समाप्त हो गई है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अपर्णा यादव, अभिषेक मिश्रा आदि के नाम शामिल हैं. मुलायम परिवार की बहु अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से सपा से लड़ेंगी चुनाव, जबकि अखिलेश यादव मुबारकपुर विधानसभा सिट से चुनाव लड़ेंगे.