मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ सिनेमाघरों में एक ही दिन बुधवार को रिलीज हुई हैं। शाहरुख ने कहा कि उन्हें आशा थी कि दोनों फिल्में टकराव से बच जाएंगी।

शाहरुख खान ने कहा, उन्हें उम्मीद थी रईस और काबिल का नहीं होगा टकराव

शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर कहा कि ऋतिक चाहते थे कि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज न होतीं तो अच्छा रहता। आपको, यामी गौतम, डैड और संजय गुप्ता को प्यार, ‘काबिल’ अद्भुत होगी।

शाहरुख के ट्वीट के बाद ऋतिक ने ‘दिलवाले’ अभिनेता से कहा कि एक गुरु के रूप में शाहरुख की फिल्म उन्हें जरूर प्रेरणा देगी।

ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे यकीन है कि ‘रईस’ से शाहरुख एक गुरु की तरह मुझे दोबारा प्रेरित करेंगे और एक छात्र के रूप में मुझे उम्मीद है कि ‘काबिल’ से आपको मुझपर गर्व होगा। ‘रईस’ गुजरात में शराबबंदी की पृष्ठभूमि पर बनी है। जबकि ‘काबिल’ एक अंधे जोड़े की एक प्रेम कहानी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version