रांची: 16-17 फरवरी को होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। खेल गांव में होनेवाले इस आयोजन को लेकर शनिवार को लाइजनिंग अफसरों को ट्रेनिंग दी गयी। समिट में कई हाइ प्रोफाइल अतिथि और देश-विदेश के निवेशक भाग लेंगे। कई विदेशी प्रतिनिधियों के भी भाग लेने की संभावना है। अतिथियों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने और उनका ख्याल रखने को लेकर अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बनाया जा रहा है। अतिथियों के साथ एक-एक लाइजनिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी के साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। लाइजनिंग अफसर अतिथियों को चालक के साथ वाहन भी उपलब्ध करायेंगे, ताकि वे कभी भी कहीं भी आ और जा सकें।
उद्योग निदेशक रवि कुमार ने बतायीं जिम्मेदारियां
कार्यशाला में लाइजनिंग अफसरों को इज आॅफ डुइंग बिजनेस से संबंधित पावर प्रेजेंटेशन दिया गया। सभी अधिकारियों को राज्य की उद्योग एवं निवेश नीति की जानकारी दी गयी। कार्यशाला की शुरुआत में उद्योग निदेशक के रविकुमार ने लाइजनिंग अफसरों की भूमिका पर प्रकाश डाला। समिट से संबंधित सारी जानकारी उन्हें दी गयी। उन्हें जिम्मेदारियों के बारे में बताया। बताया गया कि व्यवस्था में उन्हें क्या सहयोग करना है।
पहली मुलाकात में ही अतिथियों को लुभायें : मुकेश कुमार
सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक मुकेश कुमार, जो फिलहाल उद्योग विभाग में ओएसडी के पद पर हैं, उन्होंने बताया कि लाइजनिंग अफसर ही सर्वप्रथम अतिथियों के संपर्क में आते ही राज्य की छवि बनायेंगे। राज्य में पहली बार इस तरह का समिट हो रहा है। इसमें सहयोग कर हमें गौरवान्वित महसूस करना चाहिए। उन्होंने अफसरों को निवेश संबंधी जानकारियों से अपडेट रहने की सलाह दी।
कार्यशाला में विभिन्न विभागों के 150 अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने मौके पर कई सवाल भी पूछे, जिनके जवाब विशेषज्ञों ने दिये। उन्हें शानदार छवि बनाने की सलाह दी गयी। साथ ही अतिथियों के साथ बेहतर समन्वय के कई गुण बताये गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version