राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और उन्हें मकर संक्रांति की बधाई दी। नीतीश कुमार ने दही-चूड़ा भी खाया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया में कालचक्र पूजा में भाग लेने के बाद पटना पहुंचे थे।

लालू ने दी मकर संक्रांति की बधाई
लालू प्रसाद ने राज्यवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के दिन से फसली कलेंडर का नया वर्ष शुरू होता है। ऐसी मान्यता है कि संक्रांति के दिन स्नान करना और चूड़ा-दही खाना और खिलाना बहुत शुभ होता है।

भागलपुर से कतरनी, छपरा से दही
भागलपुर की कतरनी के साथ बेतिया का चूड़ा और छपरा व वैशाली का दही। राघोपुर की सब्जी, गया का तिलकुट व पटना सिटी का भुर्रा। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास दस सर्कुलर रोड पर शनिवार को मकर संक्रांति पर आयोजित भेज का यही मेन्यू रहा।

प्रसाद के यहां दो दिन भोज का आयोजन किया गया है। 15 जनवरी को सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय के लिए यही व्यवस्था की गई है। भोज के लिए कई जिलों से सामग्री जुटाई गई है। आरा, गया, पंडारक आदि जगहों से दही मंगायी गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version