रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल से राज्य में तीन नयी रेल परियोजनाओं की मांग की है। साथ ही राज्य के लिए नयी ट्रेनों और कुछ ट्रेनों में फेरे बढ़ाये जाने की जरूरत भी बतायी है। महाप्रबंधक अग्रवाल गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड से रेलवे को काफी राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन उस अनुपात में यहां सुविधाएं नहीं हैं। इसमें सुधार की जरूरत है। साथ ही राज्य में चल रहे सभी रेल ओवरब्रिज का काम जल्द पूरा कराया जाये। कुछ नयी ट्रेन एवं कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि रेलवे के कार्य में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी।
गुरुवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि नामकुम-कांड्रा, गिरिडीह-पारसनाथ-मधुबन तथा टोरी-चतरा नयी रेलवे परियोजना शीघ्र शुरू करायी जाये। रांची-नयी दिल्ली राजधानी एवं रांची-मुंबई ट्रेन को प्रतिदिन, जलियावाला बाग एक्सप्रेस को पांच दिन तथा रांची से लखनऊ होते हुए देहरादून तक ट्रेन चलायी जाये। उन्होंने लंबी दूरी की ट्रेनों में पेंट्री कार शुरू करने की भी बात कही।

जुलाई-अगस्त में शुरू हो जायेगा बिरसा चौक ओवरब्रिज
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में 11 आरओबी प्रस्तावित है। इनमें 10 को मंजूरी दी जा चुकी है और पांच पर काम शुरू कर दिया गया है। बिरसा चौक के पास बन रहे आरओबी को जुलाई-अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा। जुगसलाई में बननेवाले आरओबी का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा। नामकुम-कांड्रा के लिए सर्वे पूरा कर बोर्ड को सौंप दिया गया है। गिरिडीह-पारसनाथ और चांडिल-मुरी-बड़काकाना के सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है।

झारखंड में रेलवे की उपलब्धियां का विमोचन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड में रेलवे की उपलब्धियों (2 वर्षों मेंं) नामक पुस्तिका का विमोचन किया। बैठक के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल, दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम एसके अग्रवाल, सीओएम एसके दास, पीसीइ विश्वेश चौबे, सीइ डीसी चौधरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version