रांची: राजधानी के मेन रोड में 26 जनवरी से पार्किंग की नयी व्यवस्था शुरू होगी। मेन रोड को पार्किंग के लिए चार जोन में बांटा गया है। इनमें रेड जोन, आरेंज जोन, ग्रीन जोन और येलो जोन शामिल है। यह जानकारी नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने दी। कुमार गुरुवार को नयी पार्किंग व्यवस्था को लेकर नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नयी पार्किंग व्यवस्था के तहत अब मेन रोड में बाइक, कार व अन्य वाहन खड़ा करने पर नयी पार्किंग की दर से पैसे देने होंगे। पार्किंग की नयी व्यवस्था के तहत रेड जोन में नो पार्किंग रहेगा, जबकि आॅरेंज जोन में 40 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पार्किंग का शुल्क लिया जायेगा। वहीं ग्रीन जोन में तीन घंटे के लिए 20 रुपये पार्किंग शुल्क लगेंगे। अगर तीन घंटे के बाद भी वाहन रहता है, तो 25 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पार्किंग चार्ज लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि येलो जोन में 30 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क देना होगा। मौके पर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि 26 जनवरी से नयी पार्किंग व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से लागू की जायेगी। इसलिए इसे चार जोन में बांटा गया है। इससे अपराध कंट्रोल होगा। बैठक में सिटी एसपी कौशल किशोर, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह व कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version