नई दिल्ली: आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. ने अपने वर्तमान ग्राहकों के लिए ऋण पर ब्याज 0.15 प्रतिशत सस्ता कर दिया है। कंपनी ने आज जारी एक बयान में कहा कि उसने खुदरा ऋणों पर प्रधान दर (आरपीएलआर) 0.15 प्रतिशत घटा दी है। यह दर प्रवासी भारतीयों और पीआईओ कार्डधारकों के लिए भी लागू होगी।

एचडीएफसी नया कर्ज लेने वालों के लिए ब्याज में इस महीने पहले ही कमी की घोषणा कर चुका है। 75 लाख रुपए तक के ऋण पर ब्याज घटा कर 8.7 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे अधिक के कर्ज पर ब्याज 8.75 प्रतिशत होगा। महिलाओं को ब्याज में 0.05 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version