रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि वर्ष 2019 के आमचुनाव में भाजपा को 2014 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में एनडीए की ही सरकार बनेगी। बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद झारखंड बीजेपी अध्यक्ष एवं सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि 2014 में हम लोग 12 सीट झारखंड में जीते थे, लेकिन इसबार सभी 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी और इसके लिए लंबे समय से लगातार तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में 29500 के लगभग बूथ हैं और हमने 26 हजार के लगभग फोटोयुक्त बूथ बनाकर समाप्त कर दिया है। कार्यकर्ताओंं के बल पर और केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा यह लक्ष्य पूरा करेगी। एक सवाल के जवाब में लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि झारखंड सरकार का कार्यकाल अभी एक साल का बचा है। इसलिए लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव होना मुश्किल है।

महागठबंघन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन में आरोपी, दोषी, दागदार, भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग हैं। इसलिए महागठबंघन बनाकर अपनी छवि को जनता के सामने सुधारना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी जो तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है उसको ये नहीं रोक पायेंगे। बता दें कि दो दिन तक चली बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूरे देश भर से आये कार्यकर्ताओंं को 2019 लोकसभा चुनाव में किस तरह जीतना है इसका मंत्र दिया है। सरकार की उपलब्धियों को बताया गया और जनता के बीच उसे ले जाने को कहा गया। विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओंं का मनोबल भी बढ़ाया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version