रांची। चोरी की 22 बाइक के साथ 15 अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं। एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। मंगलवार को रांची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के वरीय अधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नामकुम थाना क्षेत्र के रांची टाटा मुख्य मार्ग पर बंद पड़े टी प्वाईंट, नाम के होटल के पास मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधकर्मी चोरी की मोटरसाइकिल खरीद-बिक्री के किए एकत्रित हुए हैं। जिसके बाद एसएसपी के द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए रामपुर के आगे रांची टाटा मुख्य मार्ग स्थित होटल के पास से कई अपराधी चोरी की बाइक से भागने लगे।
इसके बाद पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें – रूपेश कुमार, प्रेम कुमार, विनोद कुमार, रोनित कुमार, आयुष महतो, करण महतो, बादल सिंह, कमलेश महतो, क्लिंटन कच्छप, रोहित सइस, जयदेव महतो, करण गोस्वामी, मनोज उरांव और सत्यम महतो शामिल हैं। इनके पास से चोरी की 22 बाइक बरामद हुई हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 36 लाख रुपये आंकी गयी है।