नई दिल्ली: दिल्ली के मोतीनगर के पास सुदर्शन पार्क में एक बड़ा हादसा हुआ है। पार्क के पास डी ब्लॉक में घर के अंदर कंप्रेशर ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से छत गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोगों के दबे होने की खबर है। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर है। दूसरी ओर, नोएडा के सेक्टर-73 की कई झुग्गियों में अचानक से आग लग गई जिसमें कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई।
पुलिस के मुताबिक, पंखा बनाने की फैक्ट्री है। अभी तक आठ लोगों को बिल्डिंग से रेस्क्यू करके निकाला गया है। राहत और बचाव का काम जारी है। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं