आजाद सिपाही संवाददाता
बोकारो। माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह के समीप धर्मकांटा और रेलवे फाटक के बीच सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में राजन कुमार 26 पता सेक्टर 12ई आवास संख्या 1228, सुजित झा 27 पता सेक्टर 12ई आवास संख्या 2033 और अमित मिश्रा 30 पता को-आपरेटिव कॉलोनी के नाम शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात उक्त तीनों युवक इंडिका कार से अमित मिश्रा के पैतृक आवास थाना अलमोड़ा रांची जा रहे थे। तभी उनकी कार सिवनडीह के समीप डिवाइडर से टकरा गयी। इसमें वे सभी घायल हो गये।
उन्हें इलाज के लिए बीजीएच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डिवाइडर से कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। माराफारी पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची। युवकों को अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार को उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें मौत का कारण गंभीर चोट लगना बताया गया।