धनबाद। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में धनबाद मंडल कारा में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह की शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड ने स्वास्थ्य जांच की। विधायक जेल प्रशासन और कोर्ट को लगातार सिर में दर्द रहने की शिकायत कर रहे थे। विधायक की स्वास्थ्य जांच के लिए सिविल सर्जन डॉ जेसी दास के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था।
डेढ़ से दो घंटे तक विधायक के स्वास्थ्य की जांच की
मेडिकल बोर्ड में शामिल सिविल सर्जन सहित पीएमसीएच मेडिसिन विभाग के डॉ एलबी टुडू, सर्जरी के डॉ एसके चौरसिया, आर्थो के डॉ डीपी भूषण और साइकेट्रिक डॉ संजय कुमार जेल पहुंचे। जेल के अंदर मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने डेढ़ से दो घंटे तक विधायक के स्वास्थ्य की जांच की।
11 अप्रैल 2017 से जेल में हैं बंद
बताया जा रहा है कि विधायक का इलाज कराने के लिए चिकित्सकों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी है। हालांकि अभी तक मेडिकल रिपोर्ट को गोपनीय रखा गया है। रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जायेगी। विधायक पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के मामले में 11 अप्रैल 2017 से जेल में बंद हैं।
अदालत के आदेश पर 30 पेज की मेडिकल रिपोर्ट सौंपी थी
विधायक के अधिवक्ता मो जावेद ने अदालत में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए पिटीशन दाखिल किया था। अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया था कि विधायक को भूलने की बीमारी (डिमेंशिया) है। इसको लेकर जेल अधीक्षक ने अदालत के आदेश पर 30 पेज की मेडिकल रिपोर्ट सौंपी थी।