रांची। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि सीट शेयरिंग और महागठबंधन को लेकर बातचीत हुई। लालू की सेहत के संबंध में उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत फिलहाल ठीक नजर नहीं आयी।
सवाल पर मांझी ने कहा कि इन मुद्दों पर लालू से चर्चा हुई है, लेकिन इसका अंतिम निर्णय फिलहाल नहीं हुआ है। इस संबंध में को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जायेगा। कहा कि मोदी सरकार को देश से हटना ही महागठबंधन का लक्ष्य है।
इधर, मुलाकात के बाद शरद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि लालू जी को जमानत मिलते ही महागठबंधन में सब कुछ आसान हो जायेगा। जिन लोगों ने बिहार की 11 करोड़ जनता को ठगने का काम किया है, आने वाले चुनाव में उन्हें जनता सबक सिखायेगी।
कहा कि मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातें कम हुई हैं, लेकिन ओवरआॅल देशभर की राजनीति, बिहार की राजनीति और महागठबंधन को कैसे मजबूत किया जाये, इस पर चर्चा जरूर हुई है। हमेशा ही महागठबंधन का पक्षधर रहा हूं। शरद यादव ने राफेल को लेकर कहा कि राफेल डील सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। कहा कि लालू के बाहर आते ही समान विचारधारा वाले पार्टियों को महागठबंधन के लिए गोलबंद किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री के पलामू दौरे पर चुटकी लेते हुए शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का जो हालत है, उसमें वह कुछ न कुछ बड़बड़ाते रहेंगे और आने वाले चुनाव में भाजपा समेत सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी। कहा कि किसानों के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री हमेशा ही राजनीति करते आ रहे हैं। पांच सालों तक इन्हें बरगलाया है, आमलोगों से झूठ बोला है। लेकिन अब तक किसी को कुछ भी नहीं मिला। पांच साल में किये गये वादे भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है। शरद यादव के साथ रिम्स पहुंचने वालों में राजद प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय, प्रदेश महासचिव कैलाश यादव, प्रदेश सचिव प्रणय कुमार बबलू और चंद्रशेखर भगत शामिल थे।
लालू से छोटे दामाद समरेश यादव भी मिले
लालू प्रसाद यादव से शनिवार को मिलने उनके छोटे दमाद समरेश यादव भी पहुंचे। समरेश यादव लालू की बेटी रोहिणी के पति हैं। बताते चलें कि हर सप्ताह के शनिवार को रिम्स में भर्ती लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है। इस दिन तीन लोग लालू से मुलाकात कर सकते हैं।