रांची। मकर संक्रांति के दिन दान देने की परंपरा को ध्यान में रख सोमवार को रांची के समाजसेवियों ने सदर अस्पताल में बीमार नौनिहाल की जान बचाने में महत्वपूर्ण बेबी वार्मर और आॅक्सीजन रेडियेटर दान किया। बच्चों के जीवन से जुड़े इस तरह के डोनेशन कार्यक्रम में मंत्री सीपी सिंह, सांसद महेश पोद्दार, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने भी शिरकत की। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार बेहतर काम कर रही है।
सदर अस्पताल ऐसा होना चाहिए, जो किसी भी हाल में प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं हो। सरकार इस लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है। कहा कि सरकारी अस्पताल में संसाधन के अभाव में कोई बच्चा इलाज से वंचित नहीं हो, इसके लिए बदलते परिवेश में अब समाजसेवी और निजी संस्थाएं भी आगे आने लगी हैं। पहले से ही मकर संक्रांति के दिन दान देने की परंपरा रही है। इसको आगे बढ़ाते हुए राजधानी के टेकरीवाल परिवार ने सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु केंद्र को वार्मर और आॅक्सीजन रेडियेटर भेंट किया। सदर अस्पताल की लाल बिल्डिंग को देश के प्रतिष्ठित बिरला समूह ने 1930 में बनवाया था। उसे धरोहर के रूप में संरक्षित करने की घोषणा करते हुए राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि इसके लिए बिरला समूह से बात करेंगे। मौके पर सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद, फादर निकोलस टेटे, प्रकाश टेकरीवाल, महुआ माजी, सुधा लीला, दीपक मारू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।