नेपियर। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का शानदार आगाज किया। बुधवार को नेपियर में पहला वनडे 8 विकेट से जीत लिया। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय ओपनर शिखर धवन (75*) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। न्यू जीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन पर सिमट गयी। तेज रोशनी के कारण 10.1 ओवर बाद मैच रोके जाने के चलते भारत को 49 ओवर में 156 रन का टारगेट मिला जिसे मेहमान टीम ने 2 विकेट खोकर 34.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

शिखर धवन ने 103 गेंदों पर 75 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाये। कैप्टन विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 45 रन बनाये। शिखर और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप की। विराट दूसरे विकेट के रूप में लोकी फर्ग्युसन का शिकार बने। उन्हें विकेट के पीछे लैथम ने लपका। इससे पहले रोहित शर्मा को 11 के निजी स्कोर पर ब्रेसवेल ने शिकार बनाया।

157 रन पर सिमटा न्यूजीलैंड
इससे पहले भारत ने मेजबान टीम को 157 रन पर आॅल आउट कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने उसे शुरूआत से ही मुश्किल में डाल दिया। कीवी टीम की इस पारी में कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि पेसर मोहम्मद शमी ने 3, चहल ने 2 और केदार जाधव ने 1 विकेट अपने नाम किया। कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। विलियमसन ने 81 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके जड़े। रोस टेलर ने 24 रन का योगदान दिया।

कुलदीप का ‘चौका’
एक वक्त न्यू जीलैंड टीम के 6 विकेट 133 के कुल स्कोर पर आउट हो चुके थे और कुलदीप यादव को एक भी विकेट नहीं मिला था। कुलदीप ने अपने 8वें ओवर में कप्तान केन विलियमसन को आउट किया। इसके बाद उन्होने कीवी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में देर नहीं लगाई। उन्होंने अपनी अंतिम 17 बॉल में ये 4 सफलताएं हासिल कीं।

शमी ने दिलाई शानदार शुरूआत
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। शमी ने अपने पहले 2 ओवर में ही गप्टिल (5) और कोलिन मुनरो (8) को बोल्ड कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। कप्तान विलियमसन (64) ने रोस टेलर (24) के साथ पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन चहल ने जल्दी ही टेलर को चलता कर दिया। इसके बाद उन्होंने टॉम लैथम का विकेट लेकर मेजबान टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version