चाईबासा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उज्ज्वल कल के लिए बालिकाओं का सशक्तीकरण ही मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का मूल उद्देश्य है। झारखंड के 27 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे। यह योजना राज्य की बेटियों का भविष्य संवारेगी। मुख्यमंत्री ने उक्त बातें गुरुवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ करते हुए कहीं।
जन्म लेनेवाली बच्ची की मां के बैंक खाते में पांच हजार रुपये जमा कर दिये जायेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना तो लागू हो चुकी है। अब हम सब भी अपनी साझी भागीदारी निभायें और जन-जन तक इस योजना को पहुंचायें। सुकन्या योजना का लक्ष्य बच्चियों को सशक्त करना, उनमें आत्मविश्वास का संचार करना, बाल विवाह रोकना और सबसे खास उन्हें शिक्षित कर स्वावलंबी बनाना है। योजना के तहत जन्म लेनेवाली बच्ची की मां के बैंक खाते में पांच हजार रुपये जमा कर दिये जायेंगे। पहली कक्षा में नामांकन के समय पांच हजार, पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं में पांच-पांच हजार सरकार द्वारा बैंक खाते में जमा किये जायेंगे। जब बेटी 18 साल की होगी तो 10 हजार रुपये दिये जायेंगे। इस तरह जन्म से लेकर 20 वर्ष तक की आयु तक सात किस्तों में 40 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जायेगी। अगर बिटिया शादी करना चाहे, तो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 30 हजार मिलेंगे।
कोई कम उम्र में शादी के लिए दबाव बनाये, तो 181 में सूचना दें बच्चियां
सीएम ने कहा कि भ्रूण हत्या पाप है। राज्य का लिंग अनुपात ठीक है। लेकिन दोनों को समतुल्य बनाना है। आदिवासी समाज के लोग बेटा और बेटी में भेद नहीं करते हैं। पढ़े लोगों में यह ज्यादा देखने को मिलता है। चिकित्सक भी इस बात का ध्यान रखें। वे अल्ट्रासाउंड के माध्यम से भ्रूण के लिंग की जांच न करें, अन्यथा जेल जाने के भागी होंगे। यह पाप न करें। सीएम ने बच्चियों से अपील की कि अगर कोई आपकी शादी कम उम्र में करना या कराना चाहे, तो 181 में इसकी जानकारी दें।
सरकार शिक्षक के लिए नहीं, बल्कि बच्चों के लिए स्कूल चला रही है : मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल शिक्षकों के लिए नहीं, बल्कि बच्चों के लिए खोले गये हैं। हर विषय के शिक्षक स्कूल में रहें, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। सुदूरवर्ती ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्र के स्कूलों का विलय ध्यान में रख कर किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र सौंपा : मुख्यमंत्री ने सुकन्या योजना के तहत चाईबासा की अंकिता पूर्ति, ऐरा करवा, कांति हेंब्रम, सुखमती कुदादा, गीता देवगाम, तृप्ति विश्वकर्मा, मंजू खनदैत, पूर्वी सिंहभूम की राधिका सबर, रिंकी गोप, इना भगत, भवानी केवट, सरायकेला की भाग्यवती बेहरा, प्रियंका पडीहरी और संतोषी सरदार को प्रमाण पत्र सौंपा।