नई दिल्ली : कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अपने भतीजे भांजे की मौत से बौखलाकर उसने एक अफगानी आतंकवादी को कश्मीर भेजा है। मसूद अजहर का भतीजा उस्मान मौलाना और भांजा तल्हा रशीद 30 अक्टूबर को सेना के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया था। इनका बदला लेने के लिए मसूद ने अब्दुल रशीद गाजी नाम के आतंकी को राज्य में आतंक फैलाने भेजा है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल रशीद गाजी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है। वह दिसंबर 2018 के शुरुआती दिनों में अवैध रूप से जम्मू-कश्मीर में दाखिल हुआ। माना जा रहा है कि गाजी 9 दिसंबर को घाटी पहुंचा था और महीने के आखिर में साउथ कश्मीर के पुलवामा इलाके में थे। करीब तीन सप्ताह के इस वक्त में उसके ज़्यादातर पैदल चलने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करने की रिपोर्ट्स हैं।

28 दिसंबर को सुरक्षा एजेंसियों के बीच हुई मीटिंग में अफगानिस्तान के इस पुराने आतंकी को ‘गंभीर खतरा’ बताया गया। इंटरसेप्ट और जासूसों से मिली जानकारी के मुताबिक गाजी के साथ जैश के दो आतंकवादी और हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version