सिडनी: रोहित शर्मा के स्थान पर सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए लोकेश राहुल एक बार फिर मौका भुनाने में असफल रहे। वह सिर्फ 9 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर स्लिप में शॉन मार्श को कैच थमा बैठे। इस पूरी सीरीज के दौरान के. एल. राहुल का फॉर्म निराशाजनक रहा है और जानकारों ने उन्हें टीम में जगह देने पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

मुरली विजय और राहुल को लगातार खराब फॉर्म के चलते मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन चौथे टेस्ट मैच से पहले बेटी के जन्म के मौके पर रोहित को स्वदेश लौटना पड़ा। ऐसे में राहुल को टीम में शामिल किया गया और उन्हें पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई। हनुमा विहारी को उनके नियमित छठे नंबर पर भेजे जाने का फैसला हुआ।

राहुल ऑस्ट्रेलिया में बिलकुल भी रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए गए 44 रनों को छोड़ दें तो वह एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। इस मैच की पहली पारी में भी सिर्फ 9 पर आउट हो गए। अभी तक 5 पारियों में उन्होंने सिर्फ 57 रन बनाए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version