Mumbai: अगर सब कुछ जैसा सोचा जा रहा है वैसा हुआ तो तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार Mahesh Babu बड़े पर्दे पर Katrina Kaif के साथ इश्क लड़ाते नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर सुकुमार अपनी अगली फिल्म में लीड रोल में इन दोनों सितारों को लेना चाहते हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है लेकिन डायरेक्ट इस फिल्म में महेश और कटरीना को साथ में साइन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अभी तक फिल्म के बारे में कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन महेश बाबू पहले ही फिल्म के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं और अब कटरीना के रिस्पॉन्स का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि कटरीना ने वेंकटेश दुग्गुबती की फिल्म ‘मल्लिश्वरी’ से साल 2004 में तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने नंदमूरी बालकृष्ण के साथ ‘अलारी पिडुगु’ में काम किया था। अभी कटरीना अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह सलमान खान के ऑपोजिट दिखाई देंगी।