कोडरमा। मरकच्चो थाना क्षेत्र के खगरवाटांड (परसनिया) में सोमवार से गायब एक छात्रा का शव बुधवार को एक खेत से बरामद किया गया। शव के कुछ हिस्सों को कुत्तों ने नोच खाया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। लोगों ने छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में हैं। छात्रा की गर्दन रेतकर हत्या की गयी है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मृतिका उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सिमरिया में 10वीं की छात्रा थी। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने कोडरमा-कोवाड़ मेन रोड को जाम कर दिया। एसपी डॉ एम तमिल वाणन मौके पर पहुंचे और लोगों काफी समझाया तब करीब एक घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया।
सोमवार से छात्रा लापता थी
मृतिका के परिजनों ने बताया कि छात्रा सोमवार की सुबह स्कूल गयी थी। इसके बाद से वो वापस नहीं आई। मंगलवार को पुलिस को इसकी सूचना दी गयी और बुधवार को खेत से उसका शव बरामद किया गया। वहीं, छात्रा की दोस्त ने बताया कि सोमवार को दोनों साथ ही स्कूल से घर वापस आ रही थी।मृतिका की दोस्त ने बताया कि इस बीच उसने बताया था कि सुबह स्कूल आते वक्त बाइक से दो लड़के उसके बगल से गुजरे और उसे घूर कर देख रहे थे। छात्रा से कुछ पूछताछ भी की थी। छात्रा की दोस्त ने उसे कहा-तुम रास्ता बदल कर अपने घर जाओ पर वो नहीं मानी।
शव से 100 मीटर दूर था स्कूल बैग
छात्रा का शव स्कूल से करीब एक किलोमीटर दूर से बरामद किया गया। छात्रा का स्कूल बैग शव से 100 मीटर की दूरी पर बांस पर लटकाया हुआ था। घटना के संबंध में एसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि छात्रा की हत्या की गई है। उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही बताया जा सकता है।