अमरोहा: नैशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार की आधी रात को फिर से उत्तर प्रदेश के अमरोहा में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी आतंकी संगठन से जुड़े दो संदिग्ध लोगों के घर में की गई। एनआईए के साथ यूपी एटीएस की टीम भी मौजूद थी और यह छापेमारी मंगलवार सुबह तक चलती रही। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी उन दो संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर हुई है जिन्हें एनआईए ने पिछले हफ्ते पकड़ा था। 30 दिसंबर की रात भी यूपी के अमरोहा से 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया था। 26 दिसंबर को एनआईए और एटीएस के जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार आईएस आतंकियों से पूछताछ के बाद एनआईए में यह कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार, 26 दिसंबर को हुई छापेमारी के बाद से ही एजेंसियां गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ कर रही थीं, जिनसे हाल ही में पश्चिम यूपी के कुछ संदिग्धों का पता चला था।
अमरोहा में दो संदिग्धों के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
Previous Articleदुनिया भर में कुछ ऐसे मनाया गया नए साल का जश्न
Next Article ईरान के तेल पेमेंट पर भारत ने दी बड़ी राहत