रांची। एक ओर जेपीएससी मेंस को लेकर हंगामा बरपा है, वहीं सोमवार को कड़ी सुरक्षा में यह परीक्षा शुरू हो गयी। पहले दिन की परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति 72 प्रतिश्त रही। राजधानी के 58 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हो रही है। यह एक फरवरी तक चलेगी। दो पालियों में हो रही परीक्षा को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। 58 परीक्षा केंद्रों समेत जेपीएससी कार्यालय के अलावा शहर में अन्य जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा में 10 डीएसपी और 115 मजिस्ट्रेट के अलावा एक हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है।
जेपीएससी के सहायक कर्मचारियों ने नहीं दी परीक्षा
जेपीएससी कार्यालय के लगभग सवा दर्जन कर्मचारियों ने जेपीएससी पीटी की परीक्षा पास की थी। इन सहायकों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा से संबंधित कार्य संपादित करने का आरोप लगाया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि यह परीक्षा रेगुलेशन के खिलाफ है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि इन सहायकों में अधिकतर संघ से जुड़े हैं। सोमवार को शुरू हुई परीक्षा में जेपीएससी की पीटी में सफल कर्मचारी शामिल नहीं हुए हैं। इन कर्मचारियों द्वारा अवकाश लिया गया था, ताकि परीक्षा में शामिल हो सकें। लेकिन अब मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होने के कारण उपरोक्त सभी सहायकों ने अब अवकाश कैंसिल कराने के आवेदन दिया है। जेपीएससी ने भी इसकी पुष्टि की है। बता दें कि यह खबर दैनिक आजाद सिपाही ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।