रांची। शुक्रवार की रात पारा शिक्षकों को भारी पड़ी। पलामू, गढ़वा और चतरा जिले के सैकड़ों पारा शिक्षकों की रात थाने में गुजरी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तीनों जिले के पारा शिक्षकों के अंदोलनकारी नेताओं को हिरासत में लेकर रात भर थाने में रखा। ज्यादातर शिक्षकों को रात आठ बजते-बजते उनके घर से उठा लिया गया। अगले दिन श्निवार दोपहर दो बजे के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।
इनमें कई पारा शिक्षक नेता एसे थे, जिन्हें 15 नवंबर को आंदोलन के दौरान जेल भेजा गया था, उनकी तारीख शुक्रवार 5 जनवरी को एसडीओ कोर्ट में थी, जिसमें उन्हें हाजिरी भरनी थी। ऐसे शिक्षकों को पुलिस अपनी निगरानी में एसडीओ कोर्ट लेकर गयी। पुलिस प्रशासन की इस हरकत से पारा शिक्षकों में काफी नाराजगी है। कई नाराज शिक्षक तो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंच भी गये। पर उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का भाषण सुना और वापस लौट आये। हालांकि पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर पारा शिक्षकों को नहीं घुसने देने के लिए तमाम सुरक्षा व्यवस्था लगा रखी थी। पर किसी प्रकार ये पारा शिक्षक अंदर जाने में सफल रहे।
पलामू में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान न हो इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस दिखा। खासकर पारा शिक्षक कार्यक्रम में विघ्न न डालें इस आशंका को लेकर जिले भर में कई पारा शिक्षक नेताओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने पारा शिक्षक नेताओ को उनके घरों से हिरासत में लेकर पूरी रात थानों में रखा फिर दिन के दो बजे के बाद रिहा कर दिया।