पाकुड़। न्यायालय की अवमानना के आरोप में अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बोहड़ा गांव के सिरिल मुरमू के खिलाफ दोबारा केस दर्ज किया गया। रविवार को थाना प्रभारी एएस सहाय ने बताया कि सिरिल मुरमू के खिलाफ थाने में हत्या के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था। उसके खिलाफ पाकुड़ कोर्ट ने 28 नवंबर 2014 को इश्तेहार का तामिला किया था, लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर 14 जनवरी 2015 को कुर्की जब्ती की गयी थी। साथ ही आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया था। पीछले चार जनवरी 2019 को कोर्ट ने कुर्की जब्जी के बावजूद निर्धारित तिथि को कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। जिसे कोर्ट ने अपनी अवमानना करार देकर धारा 174 (ए)के तहत पुन: आरोपित करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। उल्लेखनीय है कि हत्या के आरोपित सिरिल मुरमू ने 15 मार्च 2014 को अपने ही गांव की धनमुनी हेम्ब्रम की गला रेत कर हत्या कर दी थी।
Previous Articleकिसान हमारे लिए अन्नदाता हैं : पीएम
Next Article रांची: वाम दलों ने मांगी पांच सीटें, कैसे बनेगी बात
Related Posts
Add A Comment