रांची। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनावी वर्ष में भाजपा फिर से झूठे वादे और जुमले के साथ आ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंडल डैम का उद्घाटन दोबारा किया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा बिहार राज्य को होगा। डैम का शिलान्यास नहीं, बल्कि झारखंड के लोगों का इससे सत्यानाश ही होगा।

हेमंत सोरेन ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहीद नीलांबर-पीतांबर का गांव चेमोसरिया के साथ 30 गांव डैम में डूब जायेंगे। पलामू के किसान और गरीब लोग विस्थापित होंगे, लेकिन इसका फायदा बिहार के लोग उठायेंगे। मौजूदा फार्मूले के अनुसार 75 प्रतिशत पानी बिहार को और मात्र 25 प्रतिशत पानी झारखंड को मिलेगा। इस बंटवारे के दस्तावेज का विरोध झामुमो हर स्तर पर करता है। कहा कि रघुवर दास राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं, जो अपने यहां का पानी दूसरे राज्य को दे रहे हैं। किसानों की छाती से होकर पानी बिहार भेजा जा रहा है। पहले से पलामू सूखाग्रस्त क्षेत्र है, इसका का और सत्यानाश होगा।

उन्होंने कहा कि झामुमो गठबंधन की सरकार बनेगी, तो डैम से विस्थापित होनेवाले लोगों को मिले मुआवजे की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी पलामू से ही 12 जनवरी से संघर्ष यात्रा शुरू कर रही है। इस यात्रा में मंडल डैम, स्थानीयता, युवाओं को रोजगार सहित अन्य मुद्दे उठाये जायेंगे। भाजपा की भावना राज्य की जनता से छिपी नहीं है। वह भाग्य और भविष्य लूटने वाली है। आनेवाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version