मेदिनीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पलामू के जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित चियांकी हवाई अड्डे पर आयेंगे। यहीं से वह उत्तर कोयल परियोजना सहित पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा और चाइबासा से जुड़ी छह योजनाओं की आन लाइन आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री विशेष चॉपर से चियांकी हवाई अड्डे पर बने हेलीपैड पर सुबह 10.50 बजे उतरेंगे। हेलीपैड के पास पार्टी के प्रमुख नेताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया जायेगा। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए वह सड़क मार्ग से 10.55 बजे रवाना होंगे और कार्यक्रम स्थल पर 11 बजे पहुंचेंगे। 11 से 12 बजे तक प्रधानमंत्री शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। 12.05 बजे वह कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। 12.10 बजे प्रधानमंत्री हेलीपैड पहुंचेंगे और 12.15 बजे बिहार के गया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे। इस प्रकार प्रधानमंत्री कुल मिलाकर एक घंटा 25 मिनट पलामू में बितायेंगे।
आसमान से भी होगी निगरानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलामू दौरे को लेकर जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। एसपीजी और एनएसजी के कमांडो ने पूरे कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा के लिहाज से 70 मीटर तक स्टेज के बीच की दूरी बनाकर रखी गयी है। कार्यक्रम स्थल में लोगों की बॉडी स्कैनर से जांच की जायेगी। बिना जांच के किसी को भी कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा। पूरे कार्यक्रम स्थल में लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। वायुसेना के हेलीकॉप्टर आसमान से और एसपीजी और एनएसजी के कमांडो जमीन पर पीएम की निगरानी करेंगे।
5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
पांच हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात किया गया है। इसमें कई एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा स्तर के अधिकारी शामिल हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस के अलग-अलग विभागों को सुरक्षा में लगाया गया है।
पलामू प्रमंडल की पुलिस हाई अलर्ट पर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों पलामू, गढ़वा एवं लातेहार की पुलिस हाई अलर्ट पर है। मंडल डैम लातेहार एवं गढ़वा जिले की सीमा पर अवस्थित है, जबकि सभा स्थल पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डे पर है। मंडल डैम के आस-पास भी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।
पलामू पहुंची मेडिकल टीम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलामू आगमन को लेकर रिम्स में 12 सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है। रांची से टीम शुक्रवार को पलामू पहुंच गयी है। टीम में छह डॉक्टर, नर्स एवं पारा मेडिकल टीम को शामिल किया गया है। मेडिकल टीम के साथ कार्डियक एंबुलेंस भी पलामू भेजी गयी है। एंबुलेंस में आवश्यक दवा, उपचार सामग्री, उपकरण को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।