रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार सरकार की सभी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। देश एवं राज्य की जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। वर्ष 2020 तक राज्य के सभी बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर मुहैया कराया जायेगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने रविवार को हरमू मैदान में आयोजित शहरी समृद्धि उत्सव सह लाभुक सम्मेलन में कहीं।
भ्रष्टाचार मुक्त शासन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। योजनाओं-परियोजनाओं में बिचौलियों की दलाली बंद हुई है। वर्ष 2014 से पहले सरकार के सभी कार्यों में बिचौलिये हावी रहते थें, परंतु अब ऐसा नहीं है। अब योजनाओं की राशि सीधे डीबीटी के जरिये लाभुकों के बैंक अकाउंट में जाती है। शासन और जनता के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं।
आधारभूत संरचनाओं का विकास
सीएम ने कहा कि काफी विकास कार्य हुए हैं। सड़क,फ्लाइओवर, नाली, स्कूल, हॉस्पिटल आदि के निर्माण में तेजी आयी है। मार्च तक हज हाउस बनकर तैयार हो जायेगा। रांची में रवींद्र भवन और नगर निगम का अपना भवन भी बनाया जा रहा है। वेंडर्स मार्केट बनकर तैयार हो गया है। राज्य सरकार ने जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर काम कर रही है। सभी वर्गों के लोगों के सर्वांगीण विकास का काम हो रहा है। सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिला है। राज्य में 25 लाख चिन्हित बीपीएल परिवारों को उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस एवं चूल्हा उपलब्ध कराया गया है। 15 लाख और गरीब बहनों को गैस एवं चूल्हा उपलब्ध कराया जायेगा।
भ्रूण जांच करनेवाले जायेंगे जेल
सीएम ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को जन आंदोलन बनाना है। बेटियों के समग्र विकास के लिए 24 जनवरी से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने अपील की कि बेटियों की भ्रूण हत्या ना करें। भ्रूण जांच करने वाले डॉक्टरों को सीधे जेल भेजा जायेगा.
मुख्यमंत्री ने बेटियों के लिए दो पंक्तियां समर्पित की
..पेट में से पुत्री मां से कहती है
मां, अपनी उंगली पकड़कर मुझे चलने दे
मां, तू मुझे इस जगत में आने दे
मां, अपनी उंगली पकड़कर मुझे चलने दे
तू परीक्षण भ्रूण का किसलिए कराती हो
मां, तेरे जैसी ही तो मैं पैदा होने वाली हूं
अपनी आकृति का पुन: सृजन होने दे
मैं तो तेरा ही अंश हूं, तेरा ही तो अंश हूं
मां, इस जगत में मुझे आने दे
झारखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार: सीपी सिंह
नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार है। पहली इंजन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार, दूसरी इंजन राज्य की रघुवर सरकार और तीसरी इंजन नगर निकाय की सरकार। कहा कि रांची नगर निगम प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, एलइडी लाइट लगाना, सभी वार्डों में साफ-सफाई इत्यादि कार्य निरंतर कारगर रूप से किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर सांसद रामटहल चौधरी, महेश पोद्दार, महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, उषा पांडे, विधायक नवीन जयसवाल, नगर आयुक्त मनोज कुमार, गिरजा शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।