नई दिल्ली : गुरुवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.98 अंकों की तेजी के साथ 35,934.50 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.3 अंकों की उछाल के साथ 10,796.80 पर खुला। बुधवार को सेंसेक्स (SENSEX) 363 अंक यानी 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 35,891.52 और निफ्टी (NIFTY) 117.60 अंक यानी 1.1 पर्सेंट नीचे 10,792.50 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स टुडेः मामूली तेजी के साथ खुला बाजार
Previous Article‘ABCD 3’ में कौन लेगा कटरीना कैफ की जगह?
Next Article Sydney Test: मौके का फायदा उठाने से चूके राहुल