पेशावर : पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में एक कार बम विस्फोट में तीन लोग जख्मी हो गए और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारी दोस्त मोहम्मद ने बताया कि शहर के काली बाड़ी इलाके में शनिवार को एक मस्जिद के बाहर यह विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि घायलों में एक महिला शामिल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहम्मद ने कहा कि अहले सुबह हुए विस्फोट के वक्त इलाके में लगभग सन्नाटा था। किसी भी संगठन ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पेशावर के आसपास कई कबायली क्षेत्र हैं जो दशकों से इस्लामी आतंकवादियों को पनाह देते हैं।
Previous Articleजमशेदपुर और गुमला में सांप्रदायिक तनाव, अलर्ट
Next Article गजब ठंडः केरल में दिखा कश्मीर सा नजारा