बगदाद: अमेरिका ने ईरान के दूसरे सबसे ताकतवर नेता जनरल कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमले में मार गिराने के एक दिन बाद शनिवार को फिर हवाई हमला करके 5 लोगों को मार दिया है। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मारे गए लोग ईरान समर्थक मिलिशिया हश्द अल-शाबी के बताए जा रहे हैं। हश्द अल-शाबी ईरान समर्थक पॉप्युलर मोबलाइजेशन फोर्सेस का दूसरा नाम है। बताया जा रहा है कि यह हमला इराक की राजधानी बगदाद के ताजी इलाके में हुआ।
सूत्रों ने बताया कि मिलिशिया के तीन में से दो वाहनों में आग की लपटें देखी गई हैं। उन्होंने कहा कि हवाई हमले में इन वाहनों में सवार लोग 6 लोग जिंदा जल गए। यह हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:12 मिनट पर हुआ। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक इस हमले में पॉप्युलर मोबलाइजेशन फोर्सेस के एक बड़े नेता की मौत हो गई है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।