रांची। मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने गणतंत्र दिवस 2020 पर प्रदर्शित होनेवाली राज्य से जुड़ी झांकियों को लीक से हटकर बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि परंपरागत ढंग से झांकियों के प्रदर्शन की परिपाटी से अलग हटकर इस बार कुछ नया करें। झांकियां अनोखी हों तथा उसमें राज्य की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पारंपरिक तथा भाषायी झलक की विशिष्टता दिखायी पड़े। मुख्य सचिव ने उक्त बातें गुरुवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के सचिवों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहीं।

मुख्य मकसद आम आवाम की भागीदारी
मुख्य सचिव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के आयोजन का मूल मकसद आम आवाम की उसमें सुरुचिपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसलिए जरूरी है कि परेड से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों में राज्य की जीवंत तस्वीर झलके। उन्होंने विभिन्न विभागों से इसी लाइन पर तैयारी करने का निर्देश दिया। वहीं, उन्होंने तमाम विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस बड़े आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने पर बल दिया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आड्रे हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सहमति देते हुए उन्होंने कला एवं संस्कृति विभाग को उसमें राज्य के अच्छे कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि झांकी में बांस के विभिन्न उत्पादों के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आये बदलाव आदि का भी समायोजन करें। इसी तरह अन्य विभागों ने भी अपनी झांकियों की रूपरेखा बैठक में बतायी।

म्यूजिकल बैंड के साथ निकलेगी प्रभातफेरी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रांची और उप राजधानी दुमका में निकलनेवाली प्रभातफेरी के साथ इस बार मुख्य सचिव के निर्देश पर म्यूजिकल बैंड पार्टी की दो से तीन टीमें भी शामिल रहेंगी। परेड कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए उसमें सेना एवं पुलिस के जवानों द्वारा बाइक आदि से किये जानेवाले विभिन्न करतबों को शामिल करने पर बल दिया।

बैठक में ये थे शामिल
बैठक में अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी कमल नयन चौबे, डीजी पीआरके नायडू, प्रधान सचिव एपी सिंह, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव केके सोन, सचिव आराधना पटनायक, सचिव हिमानी पांडेय, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव सुनील कुमार, सचिव अबू बकर सिद्दीख पी, सचिव प्रवीण टोप्पो, सचिव के रवि कुमार, सचिव प्रशांत कुमार, एडीजी अजय कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version